पति की मौत के 6 साल बाद भी नहीं मिला संबल योजना का 4 लाख, विधवा महिला दर-दर भटक रही

शिवपुरी। जिले के ओढ़ी गांव की विधवा महिला रानी विश्वकर्मा पिछले 6 साल से मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत स्वीकृत 4 लाख रुपए पाने के लिए भटक रही हैं। उनके पति संजीव विश्वकर्मा की मृत्यु 4 जनवरी 2019 को हुई थी। इसके बाद रानी ने जनपद पंचायत खनियाधाना में मृत्यु प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, राशन कार्ड, आधार कार्ड और एसबीआई शाखा करैरा का बैंक खाता सहित सभी जरूरी दस्तावेज जमा किए थे।
शासन ने राशि स्वीकृत और आवंटित भी कर दी। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर जानकारी मिली कि 1 से 15 अप्रैल 2019 के बीच इंदौर से राशि आवंटित हो चुकी है, लेकिन यह न तो उनके बैंक खाते में आई और न ही नकद भुगतान हुआ।
बीपीएल श्रेणी में आने वाली रानी के दो छोटे बच्चे हैं और वह उनके पालन-पोषण के लिए संघर्ष कर रही हैं। पिछले 6 साल से वे जनपद पंचायत और अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रही हैं। अब उन्होंने शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी और एसपी राजेश सिंह से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि राशि मिलने से बच्चों का भरण-पोषण और पढ़ाई ठीक से हो सकेगी।