SHIVPURI मेे इन क्षेत्रों में कल नहीं आएगी लाईट, देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

शिवपुरी। मैन्टीनेन्स का कार्य किये जाने के कारण 11 के.व्ही. खेड़ापति फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 12 अगस्त को विद्युत प्रभाव बंद रहेगा। उक्त खेड़ापति फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक गोविन्द नगर, तलैया मोहल्ला, दीनदयाल पुरम, छोटा लुहारपुरा, तुलसी नगर इत्यादि से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Advertisement