Picsart 25 08 08 19 28 46 530

थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने महिला को सुसाईड के लिए मजबूर करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Picsart 25 08 08 19 28 46 530

शिवपुरी। थाना रन्नौद पुलिस ने महिला को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामला ग्राम पाण्डेपुर का है, जहां 7 अगस्त को रामसिंह केवट ने सूचना दी थी कि उसकी पत्नी विमला केवट (40) ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान मृतका के परिजनों ने बयान में बताया कि गांव के रघुवीर चंदेल, राजू चंदेल, सोनू चंदेल और मनोज चंदेल गालियां देकर मारपीट करते थे और विमला को आत्महत्या करने के लिए उकसाते थे। आरोप है कि मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर विमला ने खेत में डालने वाली जहरीली दवा पीकर जान दे दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108, 115(2), 296, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के दिन ही आरोपी रघुवीर चंदेल (55) को गिरफ्तार कर लिया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान, प्रआर प्रदीप गुर्जर, आर. गोरेसिंह जादौन, आर. गौरीश ओझा और आर. महेश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *