Picsart 25 08 08 16 59 22 140

प्याज सप्लाई में गोरखपुर के व्यापारी से 2.70 लाख की ठगी का आरोप

Picsart 25 08 08 16 59 22 140

शिवपुरी। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के एक थोक व्यापारी ने शिवपुरी की सोहिल एंड कंपनी और उसके संचालकों पर 2 लाख 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। व्यापारी नासिर अली, जो दिनेश गुप्ता एंड कंपनी के नाम से सब्जियों का थोक व्यापार करते हैं, ने बताया कि 28 जुलाई 2025 को उन्होंने सोहिल एंड कंपनी से 31 टन प्याज खरीदी थी और उसी दिन बैंक से पूरा भुगतान कर दिया था।

व्यापारी के अनुसार, 30 जुलाई को जब प्याज गोरखपुर पहुंची तो उसकी गुणवत्ता बेहद खराब निकली और बाजार में कीमत मात्र 6 रुपये किलो आंकी गई। इस पर कंपनी से जुड़े प्रदीप रावत ने प्याज को सीतामढ़ी (बिहार) मंडी भेजने और नगद राशि लौटाने का आश्वासन दिया। व्यापारी ने महफूज खान को पैसे लेने शिवपुरी भेजा तो उसे बस स्टैंड के पास श्री हरि होटल बुलाया गया, जहां प्रदीप रावत, अनिल रावत, रिंकू रावत और कल्लू रावत ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

नासिर अली का कहना है कि आरोपी पहले भी कई व्यापारियों को इसी तरह ठग चुके हैं और उनके खिलाफ कोतवाली में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने तथा उनकी 2.70 लाख रुपये की राशि लौटाने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *