Picsart 25 08 08 16 56 36 158

SHIVPURI NEWS-कुएं में गिरने से किशोरी की मौत

Picsart 25 08 08 16 56 36 158

शिवपुरी। तेंदुआ थाना क्षेत्र के दरगवां गांव में गुरुवार शाम पानी भरने गई किशोरी की कुएं में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 14 वर्षीय अंजली जाटव पानी भरने के लिए गांव के कुएं पर गई थी। इस दौरान पानी भरते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गई।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर अंजली को बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *