कोलारस में रेत से भरी ट्रॉलियां पकड़ीं, फिर छोड़ दीं-वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल

शिवपुरी। कोलारस रेंज में वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। गुरुवार रात वन विभाग की टीम ने रेत से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ीं, लेकिन कुछ घंटों बाद बिना खनिज विभाग को सूचना दिए ही उन्हें छोड़ दिया गया।
कोलारस रेंजर गोपाल जाटव का कहना है कि ट्रॉलियों में मिट्टी भरी थी, जिसे ग्रामीण अपनी निजी ज़मीन से ला रहे थे। उनके मुताबिक दस्तावेजों की जांच के बाद ट्रैक्टर छोड़े गए।
इस बीच, मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ट्रॉलियों में साफ तौर पर रेत भरी दिखाई दे रही है। वीडियो के चलते यह सवाल उठने लगा है कि अगर ट्रॉलियों में वाकई रेत थी, तो खनिज विभाग को सूचना क्यों नहीं दी गई।
खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने कहा कि रेत से जुड़े मामलों में विभाग को सूचना देना अनिवार्य है, लेकिन उन्हें इस प्रकरण की कोई जानकारी नहीं दी गई।
Advertisement