Picsart 25 08 06 17 12 25 902

बैराड़ जूता कांड पर विधानसभा में सियासी संग्राम: MLA कुशवाह का पूर्व मंत्री व पुलिस पर सीधा वार, बोले-सीडीआर जांच हो, झूठा साबित हुआ तो इस्तीफा दूंगा

Picsart 25 08 06 17 12 25 902

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। खबर जिले पोहरी विधानसभा से है जहां बैराड में बीते दिनो हुए जूता कांड का मामला बुधवार को विधानसभा में जा पहुंचा है जहां पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा सहित थाना प्रभारी को आड़े हाथों लिया है। कैलाश ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस घटनाक्रम में पूर्व मंत्री ने वीडियो जारी कर कहा था कि उनका कोई लेना-देना नहीं है यदि बह इस घटना के वक्त मौजूद नहीं होंगे तो बह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

यह था मामला
घटना 26 जुलाई की है जब सार्थक अग्रवाल नामक युवक से कुलदीप रावत और छोटू रावत ने जूता सिर पर रखवाकर सार्वजनिक माफी मंगवाई। इस अपमानजनक घटना के पीछे के विवाद को सुलझाने के नाम पर भाजपा नेताओं की मध्यस्थता थी। पीड़ित युवक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके पिता को बेइज्जत करने की धमकी दी, जिस पर बेटे ने पिता की गरिमा बचाने के लिए खुद यह अपमान झेला। वीडियो वायरल होने के बाद वैश्य समाज भड़क गया। 27 जुलाई को शिवपुरी में विरोध प्रदर्शन हुआ, व बैराड़ में पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा के खिलाफ नारेबाजी हुई और बैराड़ में आरोपी का झुलूस तक निकला गया। इसी दबाव के चलते पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और छोटू रावत को गिरफ्तार किया। मामले में कोर्ट ने दूसरे आरोपी कुलदीप रावत की जमानत खारिज कर उसे भी जेल भेज दिया था।

पूरे मामले में घटना के समय पूर्व मंत्री की गाड़ी और उनका गार्ड घटनास्थल पर मौजूद होने की पोस्ट भी शोशल मीडिया पर खूब बायरल हुए। बरिष्ठ नेता कमलेश तिवारी, भाजपा मंडल महामंत्री पवन गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय यादव सहित और भी अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने युवक की अस्मिता की रक्षा नहीं की। जिस पर कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना को तालिबानी मानसिकता की संज्ञा दी और कहा कि यह वैश्य समाज नहीं, पूरे संविधान का अपमान है। और पूरे मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही थी।

इस मामले में कई नेताओ और समाजसेवियों ने घटना को गलत और अपमानजनक बताया तो बहीं पूर्व मंत्री सिंधिया के लाडले ने पूरे घटनाक्रम पर सफाई पेश की थी हालांकि समाज ने इस पूरे घटनाक्रम को बेहद ही शर्मनाक बताया और ग्वालियर, श्योपुर सहित कई स्थानों पर ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की थी।

विधानसभा में यह बोले कैलाश कुशवाह

पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ कस्बे में 26 जुलाई को हमारे एक व्यापारी वर्ग के बेटे को मामलू विवाद को लेकर पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने अपने साथियो सहित तालिबान फरमान सुनाया गया, जहां बीच बाजार में व्यापारी के बेटे के सिर पर जूता रखवाकर माफी मंगवाई गई जिस कारण सभी समाज के वर्गो के लोगो को आघात पहुंचा है यह पूरी घटना थाना बैराड़ के बिल्कुल पास में घटित हुई। उन्होने मांग की है कि यह जो कथित पंचायत जिसने यह तालिबानी फरमान सुनाया है उसमें सम्मलित सभी लोगो पर कार्यवाही की जाए और थाने के सामने इस प्रकार की घटना होने पर भी थाने का कोई एक्शन नही था इसलिए थाना प्रभारी पर भी कार्यवाही की जाए और पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय जो कह रहे थे कि घटनास्थल पर बहां नही थे उन सबकी सीडीआर जांच कराई जाए अगर में झूठां निकला तो विधायक के पद से इस्तीफा दे दूंगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *