SHIVPURI NEWS-खाद वितरण केंद्र पर मारपीट, पुलिस ने संभाली स्थिति

शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी के पास एमपी एग्रो के खाद वितरण केंद्र पर बुधवार को यूरिया खाद के टोकन को लेकर किसानों में जमकर मारपीट हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, इन दिनों किसान अपनी फसलों के लिए यूरिया खाद लेने केंद्रों पर लगातार पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी एमपी एग्रो केंद्र पर किसानों की लंबी लाइन लगी थी। इस दौरान कुछ ग्रामीण बिना क्रम के लाइन में घुसकर टोकन लेने लगे, जिससे विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया।
किसानों ने आरोप लगाया कि वे दो-तीन दिनों से लगातार चक्कर काट रहे हैं लेकिन मनमानी और अव्यवस्था के चलते उन्हें खाद नहीं मिल पा रही। वहीं कई किसान तो रातभर भूखे-प्यासे लाइन में लगे रहे लेकिन टोकन तक नहीं मिल सका।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ते किसानों को शांत कराया और व्यवस्था बनाते हुए लाइन लगवाकर टोकन वितरण शुरू कराया। फिलहाल केंद्र पर पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया जा रहा है।