शिवपुरी में ATM बदलकर रिटायर्ड कर्मचारी से 22 हजार 900 रुपए की धोखाधड़ी

शिवपुरी। शहर में वाणिज्य कर विभाग से रिटायर्ड मांगीलाल ओझा के साथ एटीएम बदलकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।
महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी मांगीलाल ओझा ने बताया कि 4 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे वह गुरुद्वारा चौराहा स्थित एसबीआई एटीएम में पैसे निकालने गए थे। उसी दौरान दो अज्ञात युवक बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल ले गए।
घर पहुंचने पर कार्ड बदलने की जानकारी मिली। मांगीलाल तुरंत बैंक पहुंचे लेकिन एटीएम को ब्लॉक करने में देरी हो गई। इस बीच आरोपियों ने झांसी तिराहा स्थित एटीएम से 22 हजार 900 रुपए निकाल लिए।
पीड़ित का कहना है कि बैंक और पुलिस में शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि समय पर एटीएम ब्लॉक कर दिया जाता तो यह धोखाधड़ी टल सकती थी।
Advertisement