32170f4e 722f 4106 830a 12f455899e8d 1754279990067

भरका झरने से लौटते वक्त हादसा, युवक बाइक सहित बहा, सुबह मिला शव

32170f4e 722f 4106 830a 12f455899e8d 1754279990067

शिवपुरी। सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 22 वर्षीय फरदीन खान पानी के तेज बहाव में बाइक सहित बह गया। फरदीन, शिवपुरी के कमलागंज घोसीपुरा का रहने वाला था और दोस्तों के साथ भरका झरने से लौटते समय डोंगर गांव की पुलिया पार करते वक्त यह हादसा हुआ।

हादसे की सूचना मिलते ही सतनबाड़ा थाना पुलिस और SDERF टीम मौके पर पहुंची और रात 10 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल सका। पानी की तेज रफ्तार के कारण खोजबीन में मुश्किलें आईं।

सोमवार सुबह करीब 6 बजे पुलिस और SDERF की संयुक्त टीम को घटनास्थल से कुछ दूरी पर फरदीन का शव मिला। शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *