IMG 20250804 WA0029

अवैध शराब के खिलाफ पिछोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लीटर कच्ची शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

IMG 20250804 WA0029

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन तथा एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना पिछोर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम करारखेडा, बिरैली रोड पर दबिश देकर 60 लीटर कच्ची देशी शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रहलाद उर्फ बल्लू पुत्र नारायण सिंह चौहान (43), निवासी ग्राम देवगढ़ थाना पिछोर, जिला शिवपुरी को पकड़ा। आरोपी से हाथ भट्टी की बनी 60 लीटर देशी कच्ची शराब (कीमत लगभग 6,000 रुपये) और परिवहन में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल (एमपी 33 एनबी 0825) जप्त की गई।

थाने में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 437/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी हिम्मतपुर संजय लोधी, सउनि जितेन्द्र यादव, आरक्षक अंकित सिंह, रामअवतार, चालक मनीष गोस्वामी तथा सैनिक राहुल भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *