Picsart 25 08 03 16 41 23 291

अमोला पुलिस की बड़ी कार्यवाही: टवेरा से 32 पेटी अवैध देशी शराब सहित ₹7.44 लाख का माल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

Picsart 25 08 03 16 41 23 291

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अवैध शराब पर नकेल कसते हुए अमोला पुलिस ने शनिवार रात दीवट रोड, बबुलिया के खेत के पास बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर टवेरा वाहन से 32 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब जब्त की, जिसकी कीमत लगभग ₹1.44 लाख है। वाहन सहित कुल जब्त माल की कीमत ₹7.44 लाख बताई गई है।

थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मजबूत सिंह लोधी (20) और लवकुश लोधी (20), निवासी बाचरोन थाना पिछोर को मौके से गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 195/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रविवार को करैरा न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

इस सराहनीय कार्रवाई में सउनि हरदयाल जोशी, सउनि वासुदेव प्रसाद, प्रआर दीपक उपाध्याय, आरक्षक संजीव श्रीवास्तव, हीरेन्द्र सिंह, ब्रजराज, रविन्द्र शाक्य, बलवीर, संतोष पाठक, कुलदीप सिंह, नीतन्द्र सिंह और आरएल मधुरिया की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *