Picsart 25 08 03 17 05 39 633

मायापुर पुलिस ने पत्नि की हत्या करने बाले आरोपी को 12 घंटे में किया गिरफ्तार

Picsart 25 08 03 17 05 39 633

शिवपुरी। थाना मायापुर पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर ही अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार घटना 1 अगस्त 2025 की रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच ग्राम शिवराज आदिवासी पुरवा में हुई। सूचनाकर्ता प्रेमचंद्र (उम्र 18 वर्ष) ने बताया कि वह किसी काम से दूसरे गाँव में गया हुआ था और सुबह घर लौटने पर उसके छोटे भाई संजय ने उसे बताया कि पिता हरीराम आदिवासी शराब के नशे में घर आए और पत्नी केशरबाई से झगड़ा करने लगे। विवाद बढ़ने पर हरीराम ने लोहे के कुदरा से पत्नी के सिर और कमर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही थाना मायापुर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए 02 अगस्त 2025 को आरोपी हरीराम पुत्र स्व. दुज्जी आदिवासी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लोहे का कुदरा भी बरामद कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस सराहनीय कार्रवाई में निरी नीतू सिंह, उनि अजय पटेल, सउनि प्रताप सिंह गुर्जर, सउनि बालकिशन, रघुवीर सिंह लोधा, सर्वेश शर्मा, चन्द्रभान सिंह, राजवीर पवैया, विक्रांत शर्मा और रवि लोधी की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *