SDOP पिछोर प्रशांत शर्मा का अमोला थाने में औचक निरीक्षण, रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की जांच

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु चल रही रात्रि गश्त की व्यवस्था का जायजा लेने एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने शनिवार देर रात थाना अमोला का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओपी ने थाने में चल रही ड्यूटी, रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। इस दौरान उन्होंने निम्न बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए:
- थाने में रात्रि ड्यूटी पर आरक्षक संतोष पाठक उपस्थित पाए गए।
- बुलाए जाने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता तत्काल थाने पहुंचे।
- थाने के महत्वपूर्ण रजिस्टरों की जांच कर आवश्यक टिप्पणियां दर्ज की गईं।
- थाने में लगे सभी कैमरे चालू अवस्था में पाए गए।
- रात्रि गश्त में एएसआई वासुदेव ड्यूटी पर मौजूद रहे।
- थाने की साफ-सफाई में सुधार के निर्देश दिए।
- रात्रि गश्त में लगे पुलिस बल को अधिक सतर्कता और प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी श्री शर्मा ने कहा कि रात्रि गश्त अपराधियों पर नकेल कसने और अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पुलिस को हर समय सक्रिय रहकर जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
Advertisement