तालाब में मिली अज्ञात युवक की लाश, रहस्यमयी हालात में मौत

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कपराना में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के तालाब में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी मुकेश दुबौलिया ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है और शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। मौके पर युवक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने जिले के अन्य थानों में मृतक की तस्वीर भेजकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का असली कारण सामने आ पाएगा।
Advertisement