पति ने दो दिन से नहीं खाया खाना, नाराज़ पत्नी ने खा ली ज़हर, हालत नाज़ुक

शिवपुरी। जिले के रन्नोद थाना क्षेत्र के हरेला गांव में पति-पत्नी के बीच प्यार का ऐसा अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति के दो दिन से खाना न खाने से नाराज पत्नी ने गुस्से में आकर इल्ली मारने की जहरीली दवा खा ली।
मन्ना आदिवासी, निवासी ग्राम हरेला ने बताया कि उसकी पत्नी राजवती आदिवासी (26) ने यह खतरनाक कदम उठाया। घटना के बाद उसे तुरंत रन्नोद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मन्ना ने बताया कि वह काम के कारण दो दिनों से खाना नहीं खा पा रहा था। इसी बात से नाराज होकर पत्नी ने जहर खा लिया। फिलहाल जिला अस्पताल में महिला का इलाज जारी है।
Advertisement
