21 बर्षीय युवती को घुमाने की कहकर अजमेर ले गया सलमान: RAPE कर छोड़ गया, गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले के थाना सीहोर में युवती से बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी सलमान खाँन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 25 जून 2025 को दर्ज किया गया था, जिसमें पीड़िता ने आरोपी पर जबरन रेप करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला धारा 64, 8, 127(4), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज हुआ था।
जानकारी के अनुसार सीहोर की रहने बाली 21 बर्षीय युवती को सलमान खांन बीते दिनो घुमाने की कहकर अपने साथ अजमेर ले गया था जहां सलमान ने युवती को एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ लगातार रेप की बारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी सलमान उसे गांव के ही पास में छोड़कर भाग गया। पीडिता ने घटना की शिकायत सीहोर थाना पहुंचकर दर्ज कराई।
मामले में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले और एसडीओपी करैरा शिव नारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीहोर विवेक यादव ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की। 1 अगस्त को पुलिस ने आरोपी सलमान खाँन (23) निवासी मिहाबरा, थाना सीहोर को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन (एमपी 07 जेडजेड 7589) भी जब्त किया गया है।
पुलिस की इस कार्यवाही में विवेक यादव सहित बेताल सिंह गुर्जर, देवेंद्र परिहार, धर्मेंद्र शर्मा, बृजेश माहौर, पवन रावत, सतेन्द्र रावत और भारत बघेल, अरूण जादौन की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर दिया है।