d8ce4ab5 0344 486a 92b6 942f6b261da0 1754139051053

कोलारस में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से युवक का पैर अलग

d8ce4ab5 0344 486a 92b6 942f6b261da0 1754139051053

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा चौराहे पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक का एक पैर पूरी तरह कटकर अलग हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, घायल युवक की पहचान मंगल सिंह धाकड़ निवासी दीघोदी के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके से भगा ले गया। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर पहुंचे भाजपा नेता भूपेंद्र रावत ने मानवता का परिचय देते हुए घायल युवक को अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल शिवपुरी पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज जारी है। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। कोलारस पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *