Picsart 25 08 02 13 27 39 111

बैराड़ पुलिस को पांच हजार की गड्डी मिलते ही शांत हो गई… दबंग ने गाय को घर में बांधा, शिकायत पर धमकाया, रिकॉर्डिंग सामने

Picsart 25 08 02 13 27 39 111

बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और दबंगों की मिलीभगत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम वन्हैराखुर्द निवासी रामस्वरूप यादव की गाय को गांव के ही दबंग शिवसिंह बघेल ने जबरन अपने घर में बांध लिया। जब पीड़ित ने गाय वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दे दी गई।

शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टा दबंग ने यह स्वीकार किया कि उसने बैराड़ पुलिस को पांच हजार रुपये की गड्डी दी और पुलिस बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गई। यह सब बातें दबंग और पीड़ित के बीच बातचीत की रिकॉर्डिंग में सामने आई हैं, जिसे पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को भी सौंपा है।

पीड़ित रामस्वरूप का कहना है कि एक माह पूर्व उसकी गाय चरने गई थी जो वापिस नहीं लौटी। जानकारी करने पर पता चला कि गाय ग्राम हुसैनपुर निवासी शिवसिंह बघेल के घर बंधी है। जब गाय लेने गया तो दबंग ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि “जब तक मेरे पैरों में गिरकर माफी नहीं मांगेगा, गाय नहीं मिलेगी।”

जब रामस्वरूप ने पुलिस से मदद ली तो आरोपी ने यह कहकर धमकाया कि “पुलिस को पांच हजार दे दिए हैं, अब तू शिवपुरी चला जा, कुछ नहीं होने वाला।”

पीड़ित का आरोप है कि बैराड़ थाना प्रभारी रविशंकर कौशल की लापरवाही के चलते आरोपी खुलेआम गुंडागर्दी कर रहा है। यह पहला मामला नहीं है, बैराड़ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है।

जब इस मामले में थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। शुक्रवार को रामस्वरूप यादव ने अपने रिश्तेदार शिशुपाल यादव के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की शिकायत की है और आरोपी व लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *