Picsart 25 08 02 11 23 39 321

कैंसर पीड़ित ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, आज था ऑपरेशन

Picsart 25 08 02 11 23 39 321

बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम माता का बीलबरा में एक व्यक्ति ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक पप्पू पुत्र रामचरण बघेल उम्र 45 वर्ष बताया गया है, जो कैंसर से पीड़ित था और शनिवार को उसका ऑपरेशन होना था।

पुलिस के अनुसार घटना सुबह 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। मृतक मानसिक रूप से काफी तनाव में था। कुएं के पास से उसके जूते बरामद हुए हैं, जिससे आत्महत्या की पुष्टि होती है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया है।

गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि बीमारी से परेशान होकर ही मृतक ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *