Picsart 25 08 01 18 21 51 932

महिला से मंगलसूत्र लूटने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, लूटा गया सामान बरामद

Picsart 25 08 01 18 21 51 932

शिवपुरी। कोतवाली थाना पुलिस ने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लूटा गया माल बरामद कर लिया है। आरोपी ने घटना को शहर के बीचोंबीच दिनदहाड़े अंजाम दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 जुलाई को वन बिहार कॉलोनी निवासी श्रीमती पुष्पा त्यागी खरीदारी के लिए टेकरी सुनार गली गई थीं, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका सोने का मंगलसूत्र और 27 सोने की गुठलियां जबरन लूट लीं और मौके से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 508/25 पर धारा 309 (4) बीएनएस व 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस की।

31 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी कस्टम गेट के पास खड़ा है। पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बंटी रावत पुत्र रामस्वरूप रावत (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम मानपुर थाना सिरसौद बताया। पूछताछ में उसने लूट की वारदात को कबूल किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से लूटा गया सोने का मंगलसूत्र और 27 सोने की गुठलियां, कुल कीमत लगभग 70,000 रुपये, बरामद कर लीं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड़, उपनिरीक्षक सुमित शर्मा, मुरारी यादव, प्रधान आरक्षक संतोष वैश्य, अवतार सिंह, महेश भास्कर, योगेश राठौड़, आरक्षक राहुल कुमार, महेन्द्र तोमर, अजय यादव, बृजेश जादौन, अनित बुनकर, जितेन्द्र रावत, सुनील जाट और उपेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही।

पुलिस की तत्परता से एक बड़ी वारदात का खुलासा हुआ और पीड़िता को न्याय मिला।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *