कोलारस के वेंहटा गांव में चोरों का आतंक, 15 दिन में तीसरी वारदात

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत वेंहटा गांव में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार रात अज्ञात चोरों ने गांव के निवासी अरुण सिंह जाट के घर को निशाना बनाते हुए 35 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। बीते पंद्रह दिनों में यह गांव में तीसरी चोरी की घटना है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार अरुण सिंह अपने परिवार के साथ घर के एक कमरे में सो रहे थे, जबकि दूसरा कमरा बंद था। रात के अंधेरे में चोरों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बक्से में रखी 35 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। इस दौरान हुई आहट से परिवार जाग गया, लेकिन तब तक चोर मौके से भाग चुके थे।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले चोर अरुण सिंह के चाचा देवेंद्र पटेल और गांव के ही सुनील रजक के घर भी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। लगातार हो रही घटनाओं के चलते लोगों में भय का माहौल है और वे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है।