image search 1753969405337

PM किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का वितरण 2 अगस्त को

image search 1753969405337

शिवपुरी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र कृषकों को वर्ष में 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। योजना की 20वीं किस्त का राष्ट्रीय स्तर पर वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अगस्त को वाराणसी, उत्तर प्रदेश से किया जाएगा। 20वीं किस्त वितरण दिवस को “पी.एम. किसान दिवस” के रूप में मनाया जाएगा। जिले में इसका मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष अथवा एन.आई.सी. वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित किया जाएगा।


कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने निर्देशित किया है कि जिले में पी.एम. किसान दिवस आयोजन हेतु समुचित तैयारियाँ सुनिश्चित की जाएँ। इस अवसर पर सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को जिला एवं विकासखंड स्तरीय कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर/बड़ी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा।

जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में भी कार्यक्रम का प्रसारण सुनिश्चित किया जाएगा। योजना अंतर्गत पटवारियों को संबंधित ग्रामों हेतु विलेज नोडल ऑफिसर (VNO) नामांकित किया गया है। सभी VNO को निर्देशित किया गया है कि वे वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हों तथा कृषकों को भी वर्चुअली जुड़ने हेतु प्रेरित करें। VNO कृषकों को ई-केवाईसी, आधार-बैंक खाता लिंकिंग (संबंधित बैंक/इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से) एवं पी.एम. किसान पोर्टल पर भुगतान स्थिति देखने संबंधी जानकारी भी प्रदान करेंगे, ताकि अधिक से अधिक हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *