सेवा निवृत्ति पर एएसआई महेश शर्मा को दी गई भावभीनी विदाई

शिवपुरी। पुलिस विभाग में लंबे समय तक सेवा देने के बाद सहायक उप निरीक्षक (ASI) महेश चंद्र शर्मा को बुधवार को उनके सेवानिवृत्त होने पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सादे किन्तु गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले द्वारा उन्हें सेवाकाल के दौरान किए गए कार्यों और अनुभवों के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें प्रमाण पत्र, सॉल, श्रीफल एवं एक ट्रॉली बैग भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर एएसपी श्री संजीव मुले के साथ रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती और सूबेदार/स्टेनो आशीष पटेरिया भी उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त एएसआई को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की।
Advertisement