Picsart 25 07 30 16 16 57 997

भारी बारिश के गुरुवार को स्कूलों में अवकाश घोषित

Picsart 25 07 30 16 16 57 997

शिवपुरी। जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों में गुरूवार 31 जुलाई का एकदिवसीय अवकाश घोषित किया है। यह आदेश कलेक्टर के अनुमोदन पर जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया है।

आदेश के अनुसार, जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आई.सी.एस.ई. और सी.बी.एस.ई. से संबद्ध शैक्षणिक संस्थाओं में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की कक्षाएं गुरुवार को बंद रहेंगी।

प्रशासन का यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं और आवागमन प्रभावित हो रहा है।
जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन से आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *