Picsart 25 07 30 16 13 41 711

भटनावर उप स्वास्थ्य केंद्र में भरा बारिश का पानी, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

Picsart 25 07 30 16 13 41 711

शिवपुरी। पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भटनावर में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में आज रात हुई भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बन गई है।

जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर और कमरों में पानी भर गया, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गईं। अस्पताल में रखे उपकरण, फर्नीचर और दवाएं भी पानी के संपर्क में आ गए हैं, जिससे नुकसान की आशंका है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बारिश में यहां जलभराव की स्थिति बन जाती है, लेकिन प्रशासन द्वारा स्थायी समाधान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उप स्वास्थ्य केंद्र की ड्रेनेज व्यवस्था दुरुस्त की जाए और जल्द से जल्द परिसर से पानी निकाला जाए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *