बैराड़ थाना क्षेत्र के जाफरपुर में मकान ढहा, दंपति और तीन माह का मासूम घायल

शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जाफरपुर में सोमवार सुबह करीब 4 बजे भारी बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। इस हादसे में घर के अंदर सो रहे दंपति और उनका तीन माह का मासूम बच्चा मलबे में दबकर घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों की पहचान गंगाराम जाटव और उनकी पत्नी रेनी जाटव के रूप में हुई है। दोनों के साथ उनका तीन महीने का बेटा भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि पत्नी रेनी जाटव की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है।
Advertisement