पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत पिपरघार में पेड़ गिरने से रास्ता बंद, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

शिवपुरी। पोहरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरघार में वर्षों पुराना एक विशाल पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। यह मार्ग आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों को जोड़ता है, जहां से प्रतिदिन ग्रामीण, छात्र और किसान आवाजाही करते हैं।
जानकारी के अनुसार, भारी बारिश और तेज हवा के कारण यह पुराना पेड़ सड़क पर गिर गया। इस मार्ग से होकर पिपरघार सहित आसपास के गांवों के लोग बाजार, स्कूल और अन्य कार्यों के लिए आते-जाते हैं। लेकिन अब रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिससे लोगों को वैकल्पिक और लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पेड़ को हटाकर मार्ग को बहाल किया जाए, ताकि आवागमन सामान्य हो सके।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      