Picsart 25 07 29 20 43 57 862

भानगढ़ स्कूल भवन धराशायी, कई स्कूल हादसे की कगार पर

Picsart 25 07 29 20 43 57 862

शिवपुरी। जिले के पोहरी विकासखंड क्षेत्र में सरकारी भवनों की हालत बारिश के चलते गंभीर रूप से खराब हो चुकी है। कई भवन धराशायी हो चुके हैं, तो कई अब गिरने की कगार पर हैं। प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की जान जोखिम में है।

ग्राम भानगढ़ में रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब स्कूल की पुरानी क्षतिग्रस्त इमारत पूरी तरह से जमीन पर गिर गई। दो कमरों की दीवारें और छत पूरी तरह ढह गई। संयोगवश उस दिन रविवार होने के कारण स्कूल बंद था, नहीं तो राजस्थान के झालावाड़ जैसे हादसे की पुनरावृत्ति हो सकती थी। फिलहाल छात्रों की पढ़ाई पास ही बने सामुदायिक भवन में कराई जा रही है।

इसी तरह भूराखेड़ा स्कूल में भी बारिश के चलते एक विशाल पीपल का पेड़ पास के कक्ष की छत पर गिर गया, जिससे दीवार समेत स्कूल का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि स्कूल उस समय बंद था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

वहीं ग्राम पंचायत बीलवरा माता के राजबाई शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्थिति और भी चिंताजनक है। जर्जर भवन में ही छोटे बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। छत से कई जगह पानी टपक रहा है और भवन कभी भी गिर सकता है, लेकिन छात्रों को बैठाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।

इससे पूर्व भी भावखेड़ी स्कूल भवन धराशायी हो चुका है, बावजूद इसके प्रशासन ने अन्य क्षतिग्रस्त भवनों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। क्षेत्रीय लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि स्कूल भवनों की जल्द मरम्मत की जाए या नए भवनों का निर्माण हो, जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही इन जर्जर भवनों पर ध्यान नहीं दिया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *