Picsart 25 07 29 21 29 25 777

33 साल की भाभी के प्यार में पागल 26 साल का मजनू घर में जा घुसा, RAPE किया और भाग गया, गिरफ्तार

Picsart 25 07 29 21 29 25 777

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र के नारई गांव से आ रही है। जहां गांव का ही एक 26 साल का युवा गांव की ही रिश्ते ने लगने वाली 33 साल की भाभी के प्यार में पागल हो गया। यह मजनू इतना पागल हो गया कि घर में अकेली महिला के घर में जा घुसा और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, बीते 2 दिन पहले एक 33 साल की महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि वह ना गांव की निवासी है और वह घर में अकेली रहती है। उसका पति जयपुर में मजदूरी करता है। बीती रात्रि वह अपने घर में सो रही थी तभी गांव का ही दबंग आरोपी अभिषेक पुत्र राजेंद्र ठाकुर उम्र 26 साल निवासी नारई घर ने घुस आया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दे डाला। इस मामले में अमोला थाना पुलिस ने धारा 64, 332(वी), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया।

रेप जैसे गंभीर आरोप के चलते पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने थाना प्रभारी को उक्त आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए।

इस निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना अमोला पुलिस ने 29 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी अभिषेक पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम नारही थाना अमोला को नारही बस स्टैंड रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय करैरा में पेश किया।

इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में थाना प्रभारी अमोला उप निरीक्षक अंशुल गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक हरदयाल जोशी, प्रधान आरक्षक राकेश सेंगर, आरक्षक नीतन्द्र सिंह, आरक्षक कुलदीप सिंह और सैनिक जीतेंद्र कलावत की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *