Picsart 25 07 29 20 34 32 050

पोहरी में युवक नदी में बहा, बाइक सहित तेज बहाव की चपेट में आया, तलाश जारी

Picsart 25 07 29 20 34 32 050

शिवपुरी । जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते एक और हादसा सामने आया है। पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरघार में मंगलवार को एक युवक तेज बहाव में बाइक सहित बह गया। घटना के बाद से युवक की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।जानकारी के अनुसार आदेश पुत्र कल्लू आदिवासी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा, मंगलवार को घरेलू सामान लेने पोहरी जा रहा था। जैसे ही वह पिपरघार नदी पार कर रहा था, उसी दौरान तेज बहाव में उसकी बाइक सहित नदी में बह गया।घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल इसकी सूचना पोहरी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। हालांकि तेज बहाव और पानी का बढ़ा हुआ स्तर रेस्क्यू में बाधा बन रहा है।फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है और सभी युवक के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *