डेढ़ साल से फरार स्थाई वारंटी को बैराड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। बैराड़ पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मोहित मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना बैराड़ में अपराध क्रमांक 44/21 के तहत मामला दर्ज था और वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी पोहरी आनंद राय के निर्देशन में की गई। गिरफ्तार आरोपी मोहित पुत्र कैलाश मालवीय, अलीसरखेड़ा थाना सलसलाई जिला शाजापुर का निवासी है।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर कौशल, सउनि हरिओम पाण्डेय, प्र.आर. महावीर गोस्वामी, महिला आरक्षक निशा गौड़, नेहा शुक्ला और आरक्षक लाल सिंह की विशेष भूमिका रही।
Advertisement