Picsart 25 07 29 19 52 19 353

खनियाधाना में दो मंजिला मकान ढहा, भारी बारिश से बड़ा हादसा टला

Picsart 25 07 29 19 52 19 353

खनियाधाना।नगर के गांधी चौक क्षेत्र में मंगलवार रात को हुई मूसलाधार बारिश के कारण एक दो मंजिला पुराना मकान भरभराकर ढह गया। गनीमत यह रही कि मकान के अंदर उस समय कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।

इस मकान के मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि यह मकान करीब 30 से 35 साल पुराना था और पिछले कुछ समय से उसकी हालत काफी जर्जर थी। बारिश के चलते मकान की दीवारें अचानक कमजोर हो गईं और पूरी बिल्डिंग नीचे गिर पड़ी। मकान के भीतर रखा पूरा गृहस्थी का सामान मलबे में दबकर पूरी तरह नष्ट हो गया, जिससे गुप्ता परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

घटना की जानकारी मिलने के बावजूद देर रात तक नगरीय प्रशासन का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली।
लोगों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने पहले भी जर्जर मकानों की सूची तैयार नहीं की और न ही किसी प्रकार की चेतावनी दी गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे का मुख्य कारण क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश को माना जा रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *