Picsart 25 07 29 17 30 13 556

बारिश में भीगते हुए पहुंचे ग्रामीण, कलेक्टर से मांगी राहत-बिजली, सड़क और जलभराव बनी बड़ी समस्या

Picsart 25 07 29 17 30 13 556

शिवपुरी। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई के दौरान शिवपुरी जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग बारिश में भीगते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी गंभीर समस्याएं साझा कीं। ग्रामीणों ने बिजली कटौती, खराब सड़कों और खेतों में जलभराव जैसी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

आठ महीने से बिजली गायब
ग्राम चांड पंचायत सकलपुर के आदिवासी ग्रामीणों ने बताया कि वे पिछले आठ महीने से अंधेरे में जीवन गुजार रहे हैं। गांव में डीपी और मीटर लग चुके हैं, फिर भी बिजली आपूर्ति शुरू नहीं की गई। बच्चों की पढ़ाई ठप है और बरसात के समय जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग को अवगत कराने के बावजूद अब तक समाधान नहीं मिला है।

कीचड़ से भरा रास्ता, स्कूल और खेत जाना मुश्किल
वहीं ग्राम सिंह निवास के लोगों ने बताया कि अग्रसेन नगर से रेलवे स्टेशन तक का मुख्य मार्ग गड्ढों और कीचड़ से भर गया है। इस रास्ते से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है और ग्रामीणों को खेतों तक पहुंचने में भी भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जिन सर्वे नंबरों से होकर सड़क निकलनी है वे पूरी तरह शासकीय भूमि में आते हैं, लेकिन फिर भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया।

तालाब का गेट बंद, खेत और घर डूबे
ग्राम चमरौआ के रहवासियों ने बताया कि गांव के पास स्थित तालाब का गेट कुछ लोगों द्वारा सीमेंट और गिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है, जिससे गांव की लगभग 500 बीघा खेती जलमग्न हो गई है और कई घरों में पानी भर गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण तालाब का पानी खेतों में फैल गया, जिससे फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और अब गांव में भुखमरी की स्थिति बन रही है। लोगों ने तालाब का गेट तुरंत खुलवाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *