स्कूल बस उफनते रपटे पर हुई बंद, 30 बच्चे थे सवार, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद अंतर्गत ग्राम मंगरौरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस अचानक तेज बहाव वाले रपटे में बह गई। बस में बिजरौनी और मंगरौरा गांव के करीब 30 बच्चे सवार थे।
बताया गया कि तेज बारिश के चलते रपटे पर पानी का बहाव काफी तेज था। स्कूल बस इसी रास्ते से बच्चों को लेकर गुजर रही थी, तभी बस अचानक बीच पानी में बंद हो गई। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए जान जोखिम में डालकर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Advertisement
