Picsart 25 07 29 15 00 05 917

स्कूल बस उफनते रपटे पर हुई बंद, 30 बच्चे थे सवार, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

Picsart 25 07 29 15 00 05 917

शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद अंतर्गत ग्राम मंगरौरा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस अचानक तेज बहाव वाले रपटे में बह गई। बस में बिजरौनी और मंगरौरा गांव के करीब 30 बच्चे सवार थे।

बताया गया कि तेज बारिश के चलते रपटे पर पानी का बहाव काफी तेज था। स्कूल बस इसी रास्ते से बच्चों को लेकर गुजर रही थी, तभी बस अचानक बीच पानी में बंद हो गई। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए जान जोखिम में डालकर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *