Picsart 25 07 28 22 39 09 155

जर्जर स्कूल की छत से टपकता पानी: झालावाड़ जैसे हादसे के इंतजार में शिवपुरी प्रशासन

Picsart 25 07 28 22 39 09 155

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी से है जहां पोहरी क्षेत्र स्थित झलवासा गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की छत इन दिनों जानलेवा खतरा बन चुकी है। स्कूल भवन की हालत इतनी खराब है कि बारिश के मौसम में छत से लगातार पानी टपकता रहता है। बच्चों की पढ़ाई खतरे में है, और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आज इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विद्यालय में पदस्थ शिक्षक नरेश जाटव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की बिल्डिंग पंचायत द्वारा कराई गई थी, लेकिन अब भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इसकी जानकारी समय-समय पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय लोगों और शिक्षकों को डर है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाया गया, तो झालावाड़ जैसी दर्दनाक घटना यहां भी घट सकती है। बारिश के चलते बच्चे भी डर के साये में पढ़ाई कर रहे हैं।

अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा है? या फिर बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी से ऐसे ही मुंह मोड़ता रहेगा?

इसका वीडियो एडवोकेट विनोद धाकड़ ने बनाते हुए बताया है वह इसी स्कूल में पढ़े है और इसी स्कूल में कलेक्टर शिवराज सिंह धाकड़ भी पढ़ाई करके कलेक्टर बने हैं। उसके बाद इस स्कूल की इतनी दयनीय हालत से लग रहा है कि प्रशासन राजस्थान के झालावाड़ की घटना का इंतजार कर रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *