BJP विधायक प्रीतम लोधी का विवादित बयान: बोले- सड़कें वाटर पार्क बन गईं, पहले ओम पुरी जैसी थीं, अब श्रीदेवी जैसी

भोपाल/शिवपुरी। मध्यप्रदेश में बारिश के कारण खराब हुई सड़कों को लेकर सियासत गरमा गई है। जहां विपक्ष सरकार को निशाने पर ले रहा है, वहीं सत्ताधारी भाजपा के पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने सड़क की हालत पर अजीबोगरीब बयान दे दिया है, जिसकी राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।
भोपाल में विधानसभा सत्र में शामिल होने पहुंचे विधायक प्रीतम लोधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “दिग्विजय सिंह के समय सड़कों की हालत ओम पुरी जैसी थी और हमने उन्हें श्रीदेवी जैसी बना दिया। फिलहाल बारिश हो रही है, इंद्र भगवान से समझौता होना बाकी है। सारी सड़कों का हाल ऐसा है जैसे वाटर पार्क में हों। हमारे पास नाव नहीं है, तैरकर तो आ नहीं सकते, इसलिए ओला कैब से विधानसभा आया हूं।”
महिलाओं का अपमान बताया कांग्रेस ने
भाजपा विधायक के इस बयान को कांग्रेस ने महिलाओं का अपमान करार दिया है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया पर लिखा, “महिलाओं का अपमान, भगवान की अवमानना और भ्रष्टाचार की खुली दलाली, यही भाजपा की असली पहचान बन चुकी है।” उन्होंने कहा कि मंत्री राकेश सिंह का बयान – “जब तक सड़कें हैं, गड्ढे होते रहेंगे” भी जनता की तकलीफों का मजाक उड़ाता है।
कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने भी प्रीतम लोधी के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की आदर्श अभिनेत्री थीं, उनकी तुलना सड़कों से करना महिला शक्ति का घोर अपमान है।
पहले भी बयानबाजी से रहे हैं चर्चा में
यह पहली बार नहीं है जब भाजपा विधायक प्रीतम लोधी अपने बयान को लेकर विवादों में आए हैं। कुछ समय पहले जातिगत जनगणना पर उन्होंने कहा था कि “देश में मोदी और लोधी का सिक्का चलेगा।” उन्होंने दावा किया था कि मोदी सरकार के फैसले से लोधी समाज को नई पहचान मिलेगी और यूपी व मप्र में लोधी समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ेगी।
