301b23ab 2ab7 4b05 be19 866d97d89a04 1753705349367

लगातार बारिश से बदरवास रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंसी, ट्रेनें धीमी रफ्तार से चल रहीं

301b23ab 2ab7 4b05 be19 866d97d89a04 1753705349367

शिवपुरी। जिले में दो दिनों से हो रही भारी बारिश का असर रेलवे ट्रैक पर भी देखने को मिला है। बदरवास रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर ईश्वरी गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे की मिट्टी शनिवार रात अचानक धंसक गई। इस घटना के बाद से ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गई है, ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

सूचना मिलते ही रेलवे और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रविवार सुबह से ट्रैक सुधार का कार्य शुरू कर दिया गया। इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की देखरेख में जेसीबी मशीनें और मजदूर लगातार काम में लगे हुए हैं। सुरक्षा के लिहाज से ट्रैक के किनारे मिट्टी भराई और मजबूती का कार्य किया जा रहा है।

मालगाड़ियों से पहुंचाई गई गिट्टी और मिट्टी
धंसी हुई जगह को भरने के लिए मालगाड़ियों से गिट्टी और मिट्टी से भरी बोरियों को मौके पर लाया गया है, जिन्हें ट्रैक के किनारे सजाया जा रहा है ताकि आगे कोई जोखिम न रहे।

स्टेशन मास्टर ने दी जानकारी
बदरवास स्टेशन मास्टर विनोद शर्मा ने बताया कि लगभग 50 मीटर में मिट्टी धंसने के कारण ट्रेनों की गति सीमित की गई थी। अब करीब 300 मीटर क्षेत्र में मरम्मत कार्य चल रहा है। जल्द ही ट्रैक को पूरी तरह सुरक्षित बनाकर सामान्य संचालन शुरू किया जाएगा।

रेलवे की अपील – अफवाहों से बचें
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल रेलवे की आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।


Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *