Picsart 25 07 28 21 56 01 813

SHIVPURI NEWS – कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के 2 आरोपी गिरफ्तार

Picsart 25 07 28 21 56 01 813

शिवपुरी। कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक प्रकरण में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन राठौड़ के निर्देश पर की गई।

जानकारी के अनुसार, फरियादी राघव वैरागी निवासी लालमाटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 19 जुलाई को अभिषेक महादुले पुत्र विनोद महादुले (उम्र 26 वर्ष) एवं अश्विन उर्फ मोनू महादुले पुत्र विनोद महादुले (उम्र 24 वर्ष), निवासी गण मनियर ने उसे गाली-गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

प्रकरण में मेडिकल परीक्षण के बाद गंभीर चोटों की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर धारा 109 बीएनएस जोड़ी गई। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने 27 जुलाई को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड़, उपनिरीक्षक रामेन्द्र चौहान, सुमित शर्मा, प्रधान आरक्षक अवतार, संतोष वैश्य, गजेन्द्र परिहार तथा आरक्षक महेन्द्र तोमर और बृजेश जादौन की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *