IMG 20250727 WA0048

बैराड़ पुलिस ने केवल चोरी के आरोपी को 24 घंटे में दबोचा, माल व बाइक जब्त

IMG 20250727 WA0048

शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में शिवशंकर महाविद्यालय, ग्राम सांपरारा से पानी की बोर की 100 मीटर केबल चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मिलन धाकड़ निवासी ग्राम मकलीझरा को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से ₹18,000 की कीमत वाली केबल और ₹50,000 की हीरो डीलक्स बाइक जब्त की गई।

फरियादी दीपक शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ककरई तिराहा के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक कट्टे में चोरी की केबल ले जा रहा था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविशंकर कौशल सहित टीम के उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों की सराहनीय भूमिका रही। कुल जब्त माल की कीमत ₹68,000 आंकी गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *