करैरा में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले दंपती गिरफ्तार, कोर्ट में पेश

शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र में युवक को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये और सोने के जेवर हड़पने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी संतोष शर्मा निवासी ग्राम खनियाधाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी महिला ज्योति यादव ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। डर के चलते संतोष से दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन और ₹2 लाख 48 हजार नकद ले लिए गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए करैरा थाना पुलिस ने ज्योति यादव, उषा यादव, सुंदर यादव, नरेश यादव सहित छह लोगों के खिलाफ अपराध क्रमांक 558/25 के तहत धारा 127(2), 296, 308(5), 308(6), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन में, एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए 26 जुलाई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
इसी क्रम में 27 जुलाई को करैरा निवासी नरेश यादव (पुत्र सूरज सिंह यादव, उम्र 64 वर्ष) और उसकी पत्नी उषा यादव (60 वर्ष) को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई, उपनिरीक्षक रामानंद पचौरी, आरक्षक राधे जादौन, देवेंद्र मांझी, सुरेंद्र रावत, मत्स्येन्द्र गुर्जर एवं महिला आरक्षक देवकी पाल और नीलम परिहार ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।