निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 : मांझी समाज ने 150 से अधिक मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

शिवपुरी। मांझी समाज शिवपुरी द्वारा रविवार को निषादराज प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस समारोह में जिलेभर से पहुंचे समाज के 150 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को प्रोत्साहित करना था। आयोजन का शुभारंभ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
युवा समाजसेवी पवन बाथम और हनी बाथम ने जानकारी दी कि इस सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 3-3 विद्यार्थियों और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले 3 खिलाड़ियों को विशेष रूप से शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सम्मान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने कहा कि यह सम्मान उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है और अब वे आगे और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी सहारे की मोहताज नहीं होती, उसे सिर्फ अवसर की जरूरत होती है।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजू बाथम ने बच्चों को सफलता के मंत्र देते हुए कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा होती है, जरूरत है तो सिर्फ सही मार्गदर्शन की। उन्होंने कहा कि सफलता का मार्ग मेहनत, अनुशासन और चरित्र से होकर जाता है। बच्चों को मोबाइल का सदुपयोग करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में केवल परीक्षा पास करना ही काफी नहीं, बल्कि जीवन की परीक्षा में सफल होना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों को समाज के अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित करने और उनके साथ सहयोग की भावना रखने का संदेश दिया।
समारोह में सभी विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र बाथम, अजय बाथम और कमल सिंह बाथम ने किया। आयोजन में माझी समाज के जिलाध्यक्ष मोहन बाथम, भगीरथ बाथम, देवेंद्र बाथम, दौलत माझी, नरेश बाथम, दीपक बाथम, सोनू बाथम, अनिल बाथम, गोपाल बाथम, परमाल बाथम, कप्तान सिंह, अनीता बाथम, गंगा बाथम, रीता बाथम सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने समाज की प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहित करते रहने का संकल्प दोहराया।
