IMG 20250727 WA0045

झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाले दंपति गिरफ्तार

IMG 20250727 WA0045

शिवपुरीकरैरा थाना पुलिस ने अप.क्र. 558/25 के तहत फरियादी से रूपये व आभूषण ठगने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में की गई। मामले में अब तक कुल पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं।

फरियादी संतोष शर्मा निवासी ग्राम खनियाधाना ने थाना करैरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी महिला ज्योति यादव ने उसका वीडियो बनाकर वायरल करने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इस दबाव में फरियादी से दो सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन और 2 लाख 48 हजार रुपये नगद ले लिए गए। उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 127(2), 296, 308(5), 308(6), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था।

प्रकरण में पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। वहीं, रविवार को दो अन्य आरोपी नरेश यादव (64) और उनकी पत्नी उषा यादव (60), निवासी करैरा को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई, उप निरीक्षक रामानंद पचौरी, आरक्षक राधे जादौन, देवेंद्र मांझी, सुरेंद्र रावत, मत्स्येन्द्र गुर्जर तथा महिला आरक्षक देवकी पाल एवं नीलम परिहार की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *