शिवपुरी में कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने निकाला जुलूस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जुलूस निकाला गया। यह आयोजन कारगिल युद्ध में भारत की विजय और देश के अमर शहीदों के सम्मान में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करना और शहीदों के बलिदान को याद दिलाना था।
जुलूस शाम 5 बजे माधव चौक चौराहे से प्रारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी देशभक्ति के नारों के साथ हाथों में तिरंगा लिए गुरुद्वारा रोड होते हुए तात्या टोपे समाधि स्थल तक पहुंचे। रास्ते भर माहौल देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा।
तात्या टोपे समाधि स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें उन वीर सैनिकों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें अपने कर्तव्यों की भी याद दिलाता है और देश सेवा की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही पुष्प अर्पित कर अमर जवानों को नमन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्षद, मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे। वक्ताओं ने देश की अखंडता और वीर सपूतों के त्याग को सदा स्मरण रखने का संकल्प लिया।
