IMG 20250727 WA0007

करैरा में महिला गैंग ने युवक को ब्लैकमेल कर वसूले 3 लाख, तीन आरोपी गिरफ्तार

IMG 20250727 WA0007

शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में एक ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें एक महिला ने युवक को जाल में फंसाकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपये नकद और सोने के जेवर ठग लिए। पीड़ित संतोष शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला ज्योति यादव ने युवक को एक कमरे में बुलाकर उसे ब्लैकमेल करने की साजिश रची। कमरे में बंद कर उसका वीडियो बनाया गया और बाद में वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की गई। इस वारदात में अंजली यादव और जितेंद्र यादव भी शामिल थे। ब्लैकमेलिंग से जुटाई गई रकम से खरीदी गई एक कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा चलाए जा रहे ज़ीरो टॉलरेंस अभियान के तहत की गई। करैरा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *