कोलारस में ज्वैलरी शॉप में बड़ी चोरी, चोर ले उड़े 15 किलो चांदी, सोना और नकदी

4775e77d 59d4 464a bcbe 3cbd6f122f6e 1753593578479

शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे के सदर बाजार में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से करीब 15 किलो चांदी, 50 ग्राम सोना और 50 हजार रुपये नगद चोरी कर फरार हो गए। वारदात के बाद से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

दुकान संचालक गिरीश कुमार जैन ने बताया कि शनिवार रात करीब 8 बजे रोज की तरह दुकान बंद कर वे अपने घर चले गए थे। रविवार सुबह करीब 5 बजे पास में चाय की दुकान चलाने वाले राकेश ने उन्हें सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब वे मौके पर पहुंचे तो पाया कि दुकान का शटर और अंदर का लकड़ी का दरवाजा दोनों तोड़े गए थे।

चोर बेहद शातिर तरीके से वारदात को अंजाम देकर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे पुलिस को फुटेज हासिल करने में परेशानी हो रही है। हालांकि, आसपास की दुकानों के कैमरों में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *