गुंजारी नदी में रपटा पार करते समय बह गई कार, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

शिवपुरी। जिले में रविवार को एक हादसा उस समय हो गया जब एक कार गुंजारी नदी पर बने रपटे को पार कर रही थी। बारिश के चलते नदी में तेज बहाव था, जिसके कारण कार संतुलन खो बैठी और बह गई। कार में सवार दो लोग समय रहते बाहर कूद गए और उनकी जान बच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। कार को पानी से निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे।
प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में पानी से भरे रपटों को पार करने से बचें। ऐसे स्थानों पर थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      