whatsappvideo2025 07 27at95427am ezgifcom optimize 1753599776

गुंजारी नदी में रपटा पार करते समय बह गई कार, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

whatsappvideo2025 07 27at95427am ezgifcom optimize 1753599776

शिवपुरी। जिले में रविवार को एक हादसा उस समय हो गया जब एक कार गुंजारी नदी पर बने रपटे को पार कर रही थी। बारिश के चलते नदी में तेज बहाव था, जिसके कारण कार संतुलन खो बैठी और बह गई। कार में सवार दो लोग समय रहते बाहर कूद गए और उनकी जान बच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। कार को पानी से निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए थे।

प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में पानी से भरे रपटों को पार करने से बचें। ऐसे स्थानों पर थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *