Picsart 25 07 26 17 17 31 651

SHIVPURI नगर पालिका में निर्माण कार्य के घोटाले में सहायक यंत्री, उपयंत्र व ठेकेदार पर FIR दर्ज

Picsart 25 07 26 17 17 31 651

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहाम नगर पालिका में 16 लाख से अधिक के निर्माण घोटाले में प्रशासन ने दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज करवाया है। यह एफआईआर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 01, 07, 17, 31, 36 और 39 में किए गए कत्तल, मुरम और डब्ल्यूएमएम कार्यों में गड़बड़ी के संबंध में दर्ज की गई है।

इस घोटाले में सहायक यंत्री सतीश निगम, उपयंत्री जितेन्द्र परिहार और ठेकेदार अर्पित शर्मा (शिवम कंस्ट्रक्शन के मालिक) पर सरकारी धन का गबन, कूटरचित माप पुस्तिकाओं के आधार पर भुगतान दिलवाने और वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं।

बता दें कि, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर एसडीएम अनुपम शर्मा द्वारा इस मामले की जांच कराई गई थी। एसडीएम ने मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन किया। जांच में पाया गया कि ठेकेदार द्वारा दिए गए मटेरियल की मात्रा माप पुस्तिकाओं में दर्शाई गई मात्रा से कम थी।

जांच में यह भी सामने आया कि लगभग 1.83 लाख रुपए के GSB मटेरियल के बदले 5.14 लाख रुपए का भुगतान किया गया। इसी तरह लगभग 7.99 लाख रुपए के WMM और डस्ट मटेरियल के बदले 18.99 लाख रुपए का भुगतान किया गया। कुल मिलाकर 16 लाख 13 हजार 906 रुपए (कर अतिरिक्त) का अधिक भुगतान माप पुस्तिका की गलत प्रविष्टियों के आधार पर किया गया।

सीएमओ ईशांक धाकड़ ने 21 जुलाई को दोनों इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद सीएमओ ने इन दोनों इंजीनियरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की अनुशंसा की थी।

अब तहसीलदार के माध्यम से थाना कोतवाली शिवपुरी में तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 316(5), 61(2) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(a) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि यह प्रकरण वित्तीय धोखाधड़ी और गबन की श्रेणी में आता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *