image search 1753446817626

उर्वरक वितरण में अनियमितता पाए जाने पर 4 खाद विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित

image search 1753446817626

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार उर्वरक वितरण व्यवस्था की निगरानी एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में गत 19 जुलाई को करैरा विकासखण्ड में डिप्टी कलेक्टर ममता शाक्य एवं उप संचालक कृषि पान सिंह करोरिया द्वारा उर्वरक, कीटनाशक तथा बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उर्वरक वितरण में अनियमितता पाए जाने पर चार उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित किए गए हैं। जिन विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, उनमें करैरा स्थित मैसर्स गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी, मैसर्स अग्रवाल इंटरप्राइजेज, रामसेवक सीताराम (ग्राम गेडा, करैरा) एवं शिवपुरी स्थित कुशवाह बीज भण्डार शामिल हैं।

कृषकों को उर्वरक की समय पर एवं उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्यवाही की गई है। समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि शासन के नियमानुसार ही उर्वरक का विक्रय करें, अन्यथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *