Picsart 25 07 25 15 20 19 893

SHIVPURI में 2 BIKE चोर गिरफ्तार : चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद

Picsart 25 07 25 15 20 19 893

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से छह चोरी की बाइक भी बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में से एक के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि मामला 19 जुलाई को मतवाई गांव निवासी हरिशंकर कुशवाह की पल्सर बाइक (MP33ZF2297) की चोरी से जुड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आनंद सागर तालाब के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत परिहार उम्र 22 साल और हजरत उर्फ कल्ला परिहार उम्र 19 साल के रूप में हुई, जो ग्राम ढंगा, करैरा के निवासी हैं। आरोपियों ने पूछताछ में लालपुर नहर पुलिया से एक पल्सर बाइक चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही उन्होंने दतिया और उत्तर प्रदेश के रक्शा क्षेत्र से पांच अन्य बाइकें चोरी करना भी कबूला। पुलिस ने मामले में धारा 303(2) के साथ धारा 317(4) बीएनएस की भी बढ़ोतरी की है। आरोपी हजरत परिहार के विरुद्ध करैरा थाने में पहले से तीन एफआईआर दर्ज हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *